संक्षिप्त परिचय
बड़ागाव राजस्थान राज्य के झुंझुनूं उदयपुरवाटी जयपुर राजमार्ग पर जिला मुख्यालयों से 16 किलो मीटर की दुरी पर अवस्थित एक ग्राम पंचायत स्तरीय, भौतिक सुविधाएं यथा, जल, विदुत, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, यातायात आदि से संपन्न नगरीकरण को आमुख एक प्रगतिशील गांव है।
राजस्थान का शेखावाटी आँचल सदैव से ही शिक्षा, व्यापार, वाणिज्य, रक्षा एवम राजनीतिक विशेशताओ से समृध्द रहा हैं! शेखावाटी आँचल के ही बड़ागाँव निवासी सौन्थलिया परिवार ने इसी परम्परा की ओर अधिक पुष्पित पल्लवित करने के उद्देश्य से 1860ई. में सेठ शिवदत्तराय शिक्षण समिति की स्थापना करते हुए अपनी जन्म भूमि बड़ागाँव तथा कर्म भूमि हैदराबाद में अनेक शिक्षण संस्थानों की श्रंखला स्थापित की है! इसी क्रम में उच्च शिक्षा के प्रसार हेतु समिति द्वारा सेठ गुलाबराय शोन्थलिया की दिवंगत धर्म पत्नी श्रीमती गोमती देवी की पुण्य स्मृति में ग्राम की पूर्व दिशा में राजमार्ग के समीप अत्यंत शांत एवं उपयुक्त वातावरण में सभी सुविधाओं से परिपूर्ण एक विशाल भवन में 24 जुलाई 1970ईसवी को श्रीमती गोमती देवी महाविद्यालय की स्थापना की गई। महाविद्यालय परिषर से हरे भरे मैदान, रंग वीरंगी पुष्प वाटिकाये एवम जल फवारे शैक्षणीक एवम सहसेक्षणीक दृष्टि से आदर्श है।
श्रीमती गोमती देवी महाविद्यालय प. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वेविद्यालय, सीकर शिक्षा आयुक्तालय राजस्थान सरकार से स्थायी मान्यता प्राप्त हैं। जिसमे कला, विज्ञान एवम वाणिज्य शंकाय के अनेक विषयों का योग्य एवम अनुभवी प्राध्यापको द्वारा अध्यापन करवाया जाता हैं।
सम्पति सेठ शिवदत्तराय शिक्षण समिति, बड़ागाँव में श्रीमती गोमती देवी महाविद्यालय के अतिरिकत सेठ शिवदत्तराय सीनियर सेकण्डरी विद्यालय, सेठ शिवदत्तराय प्राथमिक विद्यालय, सेठ शिवदत्तराय इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, श्रीमती गोमती देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, विज्ञान भवन, कृष्ण भवन छात्रावास तथा हैदराबाद में सेठ शिवदत्तराय 10+2 विद्यालय का भी संचालन कर रही हैं।
उपर्युक्त शिक्षण संस्थानों के अतिरिक्त सोंथालिया परिवार चिकित्सालया, धर्मशाला आदि जन कल्याणकरी संस्थाओ के निर्माण द्वारा शेखावाटी का मान गौरान्वित करते रहने हेतु कटिबध्द हैं।