Welcome to Smt. Gomati Devi PG College, Baragaon

Affiliated To The Shekhawati University, Sikar

श्रीमती गोमती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़ागाँव, झुन्झुनूं (राज.) (स्थापित-1970 ई.)

बड़ागाँव, राजस्थान राज्य के झुन्झुनू जिले में अवस्थित उदयपुरवाटी, जयपुर राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से 16 कि.मी. की दूरी पर स्थित एक ग्राम पंचायत स्तरीय, भौतिक सुख सुविधाओं, यथा, जल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, यातायात आदि से सम्पन्न नगरीकरण को आमुख एक प्रगतिशील ग्राम है।

राजस्थान का शेखावाटी अंचल सदैव से ही शिक्षा, व्यापार, वाणिज्य, रक्षा एवं राजनीतिक विशेषताओं से समृद्ध रहा है। शेखावाटी अचंल के ही बड़ागाँव, (जिला-झुन्झुनू) निवासी साँथलिया परिवार ने इसी परम्परा को और अधिक पुष्पित व पल्लवित करने के उद्देश्य से 1860 ई. में सेठ
शिवदत्तराय शिक्षण समिति की स्थापना करते हुए अपनी जन्मभूमि बड़ागाँव तथा कर्मभूमि हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश) में अनेक शिक्षण संस्थानों की श्रृंखला स्था की है। इसी क्रम में उच्च शिक्षा के प्रसार हेतु समिति द्वारा सेठ गुलाबराय सौंथलिया की दिवगंत धर्मपत्नी श्रीमती गोमती देवी की पुण्य स्मृति में
[Read More]

 
निदेशक की कलम से ...

"सुदृढ़ अतीत की नींव पर
स्वगीण भविष्य का निर्माण।'

प्रिय विद्यार्थियों,

नव शैक्षणिक सत्र की दहलीज पर आपका हार्दिक अभिनन्दन ।

वर्तमान आर्थिक व प्रतिस्पर्धा के युग में ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है जो वास्तव में शिक्षण व्यवस्था में सुधार एवं विकास अभिलाषी है। आप सकारात्मक सोच व व्यापक लक्ष्य के साथ सृजनशील बने, समस्त संस्था परिवार आपका अपना है, अतः निन्दक नहीं, प्रशंसक बनिए, आलोचक नहीं गुणग्राही बने। प्रगतिशील व्यवस्था के भागीदार बने।

भारतीय संस्कृति के प्रवाहक माता-पिता व गुरु का सम्मान करें, एवं विकसित भारत के निर्माता बने। मैं ट्रस्ट परिवार की ओर से आपको विश्वास दिलाता हूँ कि उच्च स्तरीय शैक्षणिक वातावरण व व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस कार्य हेतु आपका सहयोग अपेक्षित है।

सी. एल. शर्मा

निदेशक

"Impossible" को गौर से देखो वो खुद कहता है । am possible

कॉलेज के सम्माननीय स्टाफ सदस्य

 
प्राचार्य की कलम से

प्रिय विद्यार्थियों,

आपके वर्तमान एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी बात रखते हुए श्रीमती गोमती देवी पीजी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु आप सभी को अग्रिम बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ-
शिक्षार्थियों, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता आपके मन में दृढ-संकल्प लिए हुए सपनों को साकार करने में सहायक होती है। आप अपने घर, परिवार, ईष्ट मित्रों, सगे सम्बन्धियों और समाज को साथ लेकर उनकी मर्यादाओं और आदर्शों को ध्यान में रखकर उच्च शिक्षा प्राप्त अध्ययन के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं। यह वह समय होता हैं, जब आप कई तरह के अभावों, परेशानियों का सामना करते हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखकर अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए निरंतर विद्याध्यन में लगे रहते हैं।
शिक्षार्थियों, महाविद्यालय में प्रवेश लेने का एकमात्र उद्देश्य अपने माता पिता की आकांक्षाओं, उनकी संकल्पनाओं को साकार करके समाज में ऐसे मजबूत नागरिक बनने के लिए कर्तसंकल्प है। इसके लिए आपको महाविद्यालय के अनुशासन में रहकर नियमित अध्ययन करना होगा। विद्यार्थियों, यह हमेशा ध्यान में रखने योग्य है कि दूरस्य ग्रामीण अंचल में प्रवेश लेने का अर्थ है कि हम विभिन्न अभावों में संघर्ष करते हुए उच्च शिक्षा की ऊँचाईयों को उच्च अंक प्राप्त कर अपने लक्ष्यों को साकार कर अपने माता-पिता, घर, परिवार की स्थितियों को मजबूत कर समाज सेवा के लिए एक अच्छे इंसान के रूप में उनके सामने मुखातिय होंगे।
शिक्षार्थियों, आज इस बात महती आवश्यकता है कि हम अपने महाविद्यालय में ऐसा वातावरण बनायें, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं संवेदनात्मक विकास संतुलित हो । मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे महाविद्यालय प्रबंधन व संगठन और हमारे महाविद्यालय में प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से कर रहें हैं। हम सभी जानते हैं कि हर बच्चा इस संसार में बहुत से गुणों को लेकर जन्म लेता है। हम चाहें तो उन गुणों को विकसित कर उन्हें अच्छा नागरिक बना सकते हैं। मुझे आशा है कि हमारा सम्मिलित प्रयास इस कार्य को और भी अच्छी तरह से कर सकेगा। इस विवरणिका के माध्यम से आपको महाविद्यालय के द्वारा निर्देशित ये सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिन्हें आप भली भांति अध्ययन कर महाविद्यालय के नियमों, आवश्यक दिशा-निर्देशों, अनुशासन एवं गतिविधियों को समझकर एक सफल महाविद्यालय छात्र के रूप में अपने परिवार, ग्राम, समाज व देश को नई ऊर्जा य शक्ति के साथ दिशा देने में सफल होंगे। शुभकामनाओं के साथ आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

डॉ. एस. के. सेवका

प्राचार्य

College Toppers

X
X
X
X
X
X
X
X
X

3000+

Stdudents

50+

Courses

100+

Certified Teachers

50+

Award Winning

Apply Online Admission Form 2024-2025